20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

11.00 बजे तक नहीं पहुंची थीं जनरल ओटी की चिकित्सक, मरीज होते रहे परेशान

नगर स्थित सदर अस्पताल के जनरल ऑपेरशन थिएटर विभाग से संबंधित मरीजों की कतार लगी थी, लेकिन पूर्वाह्न करीब 11.00 बजे तक चिकित्सक नहीं पहुंचे थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीतामढ़ी. नगर स्थित सदर अस्पताल के जनरल ऑपेरशन थिएटर विभाग से संबंधित मरीजों की कतार लगी थी, लेकिन पूर्वाह्न करीब 11.00 बजे तक चिकित्सक नहीं पहुंचे थे. प्रभात खबर की टीम ने मंगलवार को जब सदर अस्पताल की पड़ताल की, तो उक्त खुलासा हुआ. जिले के विभिन्न इलाकों से लंबी दूरी तय कर उम्मीद लेकर पहुंचे मरीज घंटों से कतार में लगकर चिकित्सक का इंतजार कर रहे थे. कतार में लगे मरीजों का कहना था कि जनरल ऑपरेशन थियेटर में कभी भी चिकित्सक समय पर नहीं पहुंचते हैं. चिकित्सक देर से आते हैं और समय से पहले उठकर चले जाते हैं. इससे कतार में घंटों से खड़े कई मरीजों व उनके परिजन को मजबूरन निराश होकर वापस घर लौटना पड़ता है. मंगलवार को अस्पताल में कुछ अधिक ही भीड़ देखने को मिली. जनरल ओटी सुबह 9:00 बजे शुरू होनी थी, लेकिन 11.00 बजे तक शुरू नहीं हुई थी. वहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड व महिला कर्मियों से पूछने पर उक्त लोगों के द्वारा बताया गया कि डॉ कैशिफा की ड्यूटी है, जो अभी तक नहीं आयी हैं. शहर के मुरलिया चक से इलाज कराने आये मो सलमान ने बताया कि वह अपने चाचा को दिखाने के लिए सुबह करीब 9.00 बजे ही आ गया था, लेकिन सुबह 11 बजे तक चिकित्सक का इंतजार कर रहे हैं. — मंगलवार को समय पर पहुंच गये कई चिकित्सक जेनरल ओपीडी वार्ड में मंगलवार को डॉ बसंत कुमार की ड्यूटी थी. लाइन में खड़े मरीजों ने बताया कि कल उन्हें वापस लौटना पड़ा था. आज डॉक्टर साहब समय पर आ गये हैं. वहीं, मेडिसिन पुरुष ओपीडी में डॉ अशोक कुमार सिंह की ड्यूटी थी. वहां भी मरीजों की भीड़ थी. डॉक्टर समय पर पहुंचकर मरीजों का इलाज शुरू कर चुके थे. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राणा राहुल भी समय पर अस्पताल पहुंचकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिए थे. दूसरी ओर दवा वितरण काउंटर पर भी लंबी कतार देखने को मिली. यानी मौसम के बदलने के कारण इन दिनों अस्पतालों में अचानक से मौसमी बीमारियों से परेशान लोगों की भीड़ बढ़ गयी है. — बोले अधिकारी आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है, इसे लेकर संबंधित डॉक्टर से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जाएगी. डॉ सुधा झा, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel