19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को रोजगार को ले 10-10 हजार रुपये की राशि किए हस्तांतरित

माहरणालय के संवाद कक्ष में शुक्रवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

शिवहर . समाहरणालय के संवाद कक्ष में शुक्रवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिवहर जिले के 4952 महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित के साथ राज्यभर में 10 लाख महिलाओं को योजना से लाभान्वित किया है. इस दौरान कार्यक्रम में 150 से अधिक संख्या में जीविका दीदीयां की उपस्थिति में डीएम ने कहा कि इस राशि का उपयोग स्वरोजगार शुरू करने में लगाए.इसके लिए मिशन 2 लाख रुपये का लक्ष्य रखने का आह्वान किया, ताकि महिलाएं छोटे छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाकर बड़ा कार्य कर सकेंगे. वहीं जीविका डीपीएम अभिनव प्रिय ने कहा कि जिले में अब तक कुल 19376 महिलाओं को मुख्यमंत्री रोजगार योजना का लाभ मिल चुका है तथा कई जीविका दीदियां बकरी पालन, सिलाई-कटाई जैसे कार्यों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं और परिवार के लोग कारोबार में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने दीदियों को 18 प्रकार के रोज़गार के बारे में बताया जो 10 हजार की राशि से शुरू की जा सकती है .कहा कि पशुधन से संबंधित रोज़गार के लिए युवा पेशेवर पशुधन दीपक कुमार जीविका शिवहर में पदस्थापित हैं. इनके द्वारा मछली पालन, बकरी पालन एवं मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया जा सकता है. मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार, प्रबंधक संस्था निर्माण एवं क्षमता वर्धन गुलाम कौसर, प्रबंधक सामुदायिक वित्त राजेश कुमार, युवा पेशेवर गैर कृषि नैन्शी, ओएसी संदीप कुमार, नवनिर्वाचित विधायक श्वेता गुप्ता के प्रतिनिधि डॉक्टर वरुण कुमार, जदयू नेता सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel