10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : श्री राम का चरित्र सबों के लिए अनुकरणीय : जीवेश

महाकवि कालिदास सूर्यदेव महाविद्यालय त्रिमुहान चंदौना के सभागार में रामराज्य की संकल्पना एवं प्रासंगिकता विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन शुक्रवार को अंतिम सत्र का समापन हुआ.

पुपरी. महाकवि कालिदास सूर्यदेव महाविद्यालय त्रिमुहान चंदौना के सभागार में रामराज्य की संकल्पना एवं प्रासंगिकता विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन शुक्रवार को अंतिम सत्र का समापन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि व नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान संयोजक डाॅ ममता पांडेय ने उन्हें अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि व मंत्री श्री कुमार ने भगवान श्री राम के मानव अवतार की विस्तार चर्चा की. कहा कि मानव अवतार में भगवान श्री राम का चरित्र सभी वर्ग के लोगों के लिए अनुकरणीय है. महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं व प्रधानाचार्य ने मंत्री श्री कुमार को महाविद्यालय में अकादमिक भवन की कमी को दूर करने, स्नातकोत्तर स्तरीय शिक्षा शुरू कराने समेत अन्य समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया. मंत्री ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस दौरान प्रधानाचार्य द्वारा पूर्ववर्ती छात्र डाॅ मृत्युंजय कुमार को सम्मानित किया गया. आयोजन समिति के सचिव मुकेश कुमार ने दो दिवसीय संगोष्ठी से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया. प्रधानाचार्य डाॅ रविंद्र नाथ तिवारी द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन एवं संयोजक डाॅ पांडेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर डाॅ रश्मि प्रिया, श्रीराम साह, डाॅ शशि भूषण, डाॅ प्रदीप कुमार, प्रणव आनंद, राकेश कुमार, रविरंजन, अमित कुमार, सुजय कुमार, उमेश सिंह, गौरव कुमार व मनीष कुमार झा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel