सीतामढ़ी. जिले के सहियारा थाना अंतर्गत ””””””””सोमो ईंट”””””””” भट्ठा पर काम करने वाले यूपी के रायबरेली के मजदूर जितेन्द्र कुमार के लापता होने की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जितेंद्र को तलाश करने की जांच-पड़ताल के क्रम में पुलिस के सामने आया कि जितेंद्र की हत्या कर दी गई है और घटना को अंजाम देकर बदमाश नेपाल फरार हो गये थे. चर्चा है कि ईंट खराब होने के कारण चिमनी मालिक ने अपने समर्थकों के साथ गुस्सा में आकर जितेंद्र की हत्या कर शव को पोखर में दफना दिया. –एसपी ने सौंपी थी सदर डीएसपी को जवाबदेही
— मिट्टी में शव कर दिया था दफन
दोनों आरोपितों से पुलिस को पता चला कि मजदूर जितेंद्र की मारपीट कर हत्या के बाद उसके शव को बथनाहा थाना क्षेत्र के रूपौली-रूपहारा गांव में सुखी पोखर में जेसीबी से मिट्टी खुदाई कर दफन कर दिया गया है. उसकी निशानदेही पर दंडाधिकारी एवं विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम की मौजूदगी में शव को निकाला गया. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई थी. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर डीएसपी ने बताया कि मृतक मजदूर के परिजनों को सूचित किया गया है. परिजन को उचित मानवीय सहायता प्रदान की जा रही है. सदर डीएसपी राम कृष्णा ने उक्त मामले की विस्तृत जानकारी दी है.बताया गया है कि मजदूर जितेंद्र की मां ने डीएसपी से मिलकर शिकायत की थी कि उनका पुत्र 31 मार्च 25 की रात्रि से ही गायब है. चिमनी मालिक ने मजदूर के कहीं भाग जाने की बात कही थी. महिला की बातों को सदर डीएसपी ने गंभीरता से लिया. फिर महिला के आवेदन के आलोक में 18 अप्रैल 25 को सहियारा थाना में चिमनी मालिक समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई. मामले की छानबीन के लिए एसपी ने सदर डीएसपी राम कृष्णा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की, जिसमें सहियारा की पुलिस व जिला आसूचना ईकाई को शामिल किया गया.
— विशेष टीम ने किया खुलासा
छानबीन में पता चला कि 31 मार्च 25 की रात्रि में चिमनी मालिक एवं मुंशी द्वारा उक्त मजदूर के साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई थी और शव को कहीं गायब कर दिया गया है. विशेष टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार आरोपितों के ठिकानों पर छापामारी की गई. पुलिस दबिश के बाद सभी आरोपित नेपाल फरार हो गए थे. पुलिस दबिश पर आरोपित चिमनी मालिक विजय सिंह व जेसीबी चालक राजीव कुमार ने 23 अप्रैल को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. — मिट्टी में शव कर दिया था दफनदोनों आरोपितों से पुलिस को पता चला कि मजदूर जितेंद्र की मारपीट कर हत्या के बाद उसके शव को बथनाहा थाना क्षेत्र के रूपौली-रूपहारा गांव में सुखी पोखरी में जेसीबी से मिट्टी खुदाई कर दफन कर दिया गया है. उसकी निशानदेही पर दंडाधिकारी एवं विधि-विज्ञान प्रयोगशाला की टीम की मौजूदगी में शव को निकाला गया. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई थी. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर डीएसपी ने बताया कि मृतक मजदूर के परिजनों को सूचित किया गया है. परिजन को उचित मानवीय सहायता प्रदान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

