बेलसंड. थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार की रात परसौनी थाना क्षेत्र के कठौर फलाहारी टोला में छापेमारी कर विजय चौधरी हत्याकांड में आरोपित मोहन कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में मृतक की पत्नी रितु चौधरी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि 15 फरवरी के अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान भटौलिया गांव के समीप बेलसंड-परसौनी पथ पर अपराधियों ने गोली मारकर विजय चौधरी की हत्या कर दी थी. मृतक विजय चौधरी सूद ब्याज का धंधा करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है