10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोखर में डूबने से किशोर की मौत

थाना क्षेत्र के भहमा गांव में रविवार को पोखर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भहमा गांव निवासी मो दुलारे के 17 वर्षीय पुत्र तौफिक शाह के रुप में की गयी है.

पुपरी. थाना क्षेत्र के भहमा गांव में रविवार को पोखर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भहमा गांव निवासी मो दुलारे के 17 वर्षीय पुत्र तौफिक शाह के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंंचकर जांच किया. हालांकि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जैतपुर मोहल्ले से बाइक की चोरी, प्राथमिकी पुपरी. नगर स्थित मस्जिद के समीप से अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक की चोरी कर ली गयी. इस संबंध में बाइक मालिक थाना क्षेत्र के जैतपुर मोहल्ला निवासी डाॅ मो तारिक हुसैन के आवेदन पत्र पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि अपनी बाइक मस्जिद के समीप लगाकर नमाज पढ़ने चले गये. वापस लौटे तो बाइक गायब थी. माधोपुर चतुरी गांव में पोखर से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के माधोपुर चतुरी गांव स्थित सरकारी पोखर से रविवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव से दुर्गंध आ रहा था. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की डायल 112 पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंंचकर छानबीन किया. आवश्यक प्रक्रिया के बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel