सीतामढ़ी. रविंद्र भवन, पटना में गत रविवार को प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित भव्य शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक, लेख, शिक्षाविद्, निदेशकों को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि बिहार पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (होमगार्ड एवं फायर सर्विसेज) विकास वैभव, कटिहार सांसद तारीक अनवर, रोटरी क्लब के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर एवं प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शमायल अहमद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान सीतामढ़ी प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बिट्टू विश्वास झा समेत जिले के करीब दो दर्जन विद्यालयों के निदेशक को संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के सम्मानित शिक्षकों में राजीव कुमार, श्रवण कुमार गुप्ता, बेचन कुमार दास, राजेश कुमार रुन्नीसैदपुर, अमरेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार, रणजीत कुमार सिंह, आमोद कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, विकास कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार, मनीष कुमार यादव, नवीन कुमार सिंह, विनोद कुमार पटेल, अंजनी कुमार सिंह, हरि किशोर कुशवाहा, रमेश कुमार व शाहनवाज आलम समेत अन्य शामिल हैं. जिलाध्यक्ष ने जिला इकाई की आर से इस सम्मान कि लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

