बेलसंड(सीतामढ़ी). नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी अवधेश पासवान(40 वर्ष) की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. नगर के निजाम गैस इंटरप्राइजेज पुलिया के पास देर रात अचेतावस्था में बरामद किया गया था. उसके कान से खून बह रहा था. आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होते देख चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया, किंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, अवधेश की मौत के बाद परिजन व ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह जमकर बवाल काटा. कोठी चौक के पास शव रखकर करीब 7 घंटों तक रोड जाम किया. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे. सूचना मिलने पर एसडीओ ललित राही, एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी के समझाने बुझाने पर भी लोग मान नहीं रहे थे. इसके बाद स्थानीय विधायक संजय गुप्ता पहुंचे तथा गुस्साये परिजन को न्याय का भरोसा दिलाकर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने सदर अस्पताल सीतामढ़ी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.
— अंबेडकर जयंती पर झांकी के दौरान हुआ था विवाद
उधर, बेलसंड कोठी चौक की दुकानें बंद रही. घटना को लेकर मृतक की पत्नी रेखा देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बेलसंड कोठी वार्ड नंबर एक निवासी स्व आनंद किशोर सिंह के पुत्र कन्हाई सिंह को आरोपित किया है. बताया है कि सोमवार को अंबेडकर जयंती के मौके पर झांकी के क्रम में पति का कन्हाई सिंह से विवाद हुआ था. कन्हाई सिंह घर आकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज और हत्या करने की धमकी दी थी. रात्रि करीब 9.15 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने पति को चिमनी के करीब रोड पर बेहोशी हालत में खून से लथपथ देखा. मुजफ्फरपुर रेफर किये जाने के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. प्राथमिकी में कन्हाई सिंह के द्वारा पति की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है