23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशनर समाज जिला शाखा शिवहर के सभापति बने सुरेंद्र झा और सचिव बने राम पदार्थ सिंह

पेंशनर समाज जिला शाखा शिवहर 2026- 28 सत्र के कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों का चुनाव सीतामढ़ी जिले के पर्यवेक्षक राजमंगल सिंह के नेतृत्व में किया गया.

शिवहर: स्थानीय प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को पेंशनर समाज जिला शाखा शिवहर 2026- 28 सत्र के कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों का चुनाव सीतामढ़ी जिले के पर्यवेक्षक राजमंगल सिंह के नेतृत्व में किया गया.जिसमें 646 सदस्यों ने सर्वसम्मति से चुनाव के दौरान कुशहर निवासी सुरेंद्र झा को सभापति, रसीदपुर निवासी रामअनुप राय एवं सोनौल सुल्तान निवासी राम श्रेष्ठ प्रसाद सिंह को उप सभापति तथा नयागांव निवासी राम पदार्थ सिंह को सचिव के रुप में मनोनीत किया गया है. वहीं नवनिर्वाचित सचिव राम पदार्थ सिंह ने कहा कि वर्ष 2015 में पेंशनर भवन निर्माण के लिए पुराना आईवी के रास्ते होकर आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर के पीछे 10 धूर भूमि रजिस्ट्री करवा गया है तथा पेंशनर समाज के कोष में भवन निर्माण के लिए राशि भी है.लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण उक्त पुराना आईवी के रास्ते में अवैध तरीके से लोगों द्वारा झोपड़ी नुमा कई घर बना लिए जाने की वजह से आने जाने में काफी मुश्किलें उत्पन्न हो रही है.जिसके कारण अब तक पेंशनर भवन का निर्माण नहीं हो सका है.कहा कि उक्त समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ही पेंशनर समाज के एक शिष्टमंडल नये जिलाधिकारी से मिलेंगे. साथ ही बैठक में परसौनी बैज निवासी भुवनेश्वर पांडे को कोषाध्यक्ष, कोल्हुआ ठिकहा निवासी हरेन्द्र राय एवं खैड़ा पहाड़ी निवासी सुरेश ठाकुर को संयुक्त सचिव तथा विशुनपुर फकीरा निवासी नागेश्वर प्रसाद सिंह को संगठन सचिव के रुप में मनोनीत किया गया है.इसके अलावा विश्वनाथ प्रसाद सिंह, ज्योति नारायण सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मोहम्मद नजीर, राम एकवाल सहनी, शिवजी राय, श्याम चंद्र प्रसाद, सच्चिदानंद पांडे, रघुनाथ राम, मुन्द्रिका प्रसाद सिंह, धरीक्षण पंडित, राम जन्म तिवारी, राज नारायण झा को कार्यकारिणी सदस्य के रुप में मनोनीत किया गया है.मौके पर पेंशनर समाज सीतामढ़ी सदर के सभापति राम एकवाल साह, सचिव राम सुरेश सिंह, उपाध्यक्ष रामबाबू सिंह, शिवहर जिला शिक्षक संघ के प्रधान सचिव शंकर प्रसाद सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, राम बालक सिंह, नागेश्वर सिंह सहित पेंशनर समाज जिला शाखा शिवहर के कई सदस्य गण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel