शिवहर: जिला राजद के प्रधान प्रवक्ता शिशिर कुमार ने इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई छात्रा आकांक्षा की कथित आत्महत्या को हत्या बताते हुए घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग सरकार से की है. उन्होंने कहा कि इस दुःखद घटना से जिला राजद अत्यंत दुःखी और सन्न है. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और इस घटना को एक साजिश बताते हुए कहा कि अगर आकांक्षा ने आत्महत्या की होती. तो छात्र उतने आक्रोशित नहीं होते और कॉलेज में भारी तोड़फोड़ के साथ कॉलेज कर्मियों के साथ मारपीट नहीं करते. उन्होंने छात्रावास को जबरन खाली कराकर छात्रों को भगाने की कार्रवाई का भी विरोध किया है. कहा कि कॉलेज प्रशासन की यह कार्रवाई घटना का सबूत मिटाने के लिए की गई है.जोकि प्राप्त जानकारी के अनुसार आकांक्षा एक मेधावी एवं व्यवहार कुशल छात्रा थी और वह आत्महत्या जैसा मूर्खतापूर्ण कदम कभी नहीं उठा सकती थी. उन्होंने आकांक्षा की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग शिवहर: जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई घटना के बाद राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता नवनीत कुमार झा ने दुख व्यक्त करते हुए मृतिका के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से मेरा मन काफी व्याकुल हो जाता है. आखिर घटना कैसे घटी, क्यों घटी यह जांच का विषय है. उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से अनुरोध कर मामले की जांच करते हुए दोषियों पर उचित कार्रवाई करें.ताकि पुनरावृत्ति ना हो सकें. कहा कि कोई युवा अवस्था की लड़की ऐसा क्यों कर सकती है. जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग शिवहर: नगर सभापति राजन नंदन सिंह ने इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई आकांक्षा की कथित आत्महत्या की घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है. साथ ही जिला प्रशासन से घटना को उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है