सुरसंड. पानी का निकासी नहीं होने के चलते नगर पंचायत वार्ड संख्या दो के निवासी काला पानी की सजा भुगत रहे हैं. उक्त वार्ड में लगे जलजमाव से मुक्ति दिलाने में नगर प्रशासन फेल साबित हो रहा है. थाना रोड से उक्त वार्ड होते हुए बनौली गांव जानेवाली सड़क पर दो से तीन फुट पानी लगा हुआ है. उक्त पथ में स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर व डीपीएस समेत अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पानी हेलकर जाने की विवशता है. वार्ड संख्या दो निवासी राजकुमार छपरिया, जितेंद्र झा, पंकज झा, डॉ राजेश झा, त्रिभुवन झा, संतोष प्रसाद, रामकुमार प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद, सुरेश पंडित, राजकुमार प्रसाद, रामनारायण साह, रामजी साह व गणेश साह समेत करीब दो दर्जन व्यवसायियों व सर्विस होल्डर के घर के सामने सड़क पर दो से तीन फुट पानी लगा हुआ है. इन लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. बनौली व पिपरा विशनपुर गांव से सुरसंड बाजार आने-जाने वाले लोग मार्ग बदलकर आवाजाही कर रहे हैं. पर, उक्त वार्ड के वासिंदे जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. जलजमाव से मच्छरजनित बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. एक सप्ताह पूर्व रातो नदी में आयी बाढ़ के बाद श्रीखंडी भिट्ठा व सिमियाही गांव का जायजा लेने पहुंचे पुपरी के एसडीओ गौरव कुमार ने भी उक्त वार्ड में लगे जलजमाव का निरीक्षण किया था. उन्होंने नगर पंचायत के पूर्व इओ देवानंद को पानी निकासी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया था. हालांकि पूर्व इओ द्वारा पानी निकासी के लिए नाली खुदवाया गया. पर, जमीन का सतह नीचा होने के चलते पानी का निकासी नहीं हो पाया है. वहीं नगर पंचायत एक में स्थित बाबा गरीबनाथ परिसर स्थित दुर्गा मंडप से बनौली गांव जानेवाली खरंजा सड़क पर तीन से चार फुट पानी लगा हुआ है. इस बाबत नवपदस्थापित इओ कुलदीप सिंहा ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि पानी निकासी के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

