शिवहर. विश्व एड्स दिवस पर सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में सोमवार को एचआईवी/एड्स के प्रति जनमानस में जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में एएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करने, संक्रमण के वास्तविक कारणों की जानकारी देने तथा संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता रखने का संदेश दिया गया. तत्पश्चात एड्स दिवस पर सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई.जो समाहरणालय परिसर होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय में समापन किया गया.वहीं सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार ने आमजन से अपील कर वे नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, सुरक्षित व्यवहार अपनाने, भ्रांतियों से बचने तथा एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के प्रति सम्मानपूर्ण व्यवहार रखने को कहा है. मौके पर आईसीटीसी/पीपीटीसीटी प्रभारी डॉ दीपक कुमार, आईसीटीसी डीआईएस मधुबाला, अनिल कुमार, पवन कुमार ठाकुर, इंद्र मोहन दिवाकर, अमरेंद्र कुमार, सहयोगी संस्था निर्देश के मुकेश कुमार, विकाश कुमार, नरेश तथा एएनएम स्कूल की छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

