28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: कुर्की जब्ती करने गयी पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी, महिला गिरफ्तार

हत्या मामले में फरार अभियुक्त के घर थाना क्षेत्र के मरुकी गांव में गुरुवार को कुर्की जब्ती करने गयी पुलिस पर आरोपी की पत्नी समेत दर्जनों महिला पुरुष ने रोड़ेबाजी की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सुरसंड. हत्या मामले में फरार अभियुक्त के घर थाना क्षेत्र के मरुकी गांव में गुरुवार को कुर्की जब्ती करने गयी पुलिस पर आरोपी की पत्नी समेत दर्जनों महिला पुरुष ने रोड़ेबाजी की. साथ ही सभी महिलाएं हाथ में लिए झाड़ू से पुलिस पर हमला कर दिया. कुछ देर के लिए पुलिस किंकर्तव्यविमूढ़ हो गयी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस मामले को शांत करा सकी. पुलिस के कड़े तेवर को देख सभी हमलावर फरार हो गये. वहीं, हत्या मामले में फरार आरोपी विनोद यादव की पत्नी मीना देवी को मौके से गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना को लेकर प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मरुकी गांव के स्व महेंद्र राय के पुत्र कैलाश राय, सुरेश राय के पुत्र राम लक्ष्मण राय, राम लक्ष्मण राय के पुत्र राजू राय, राम लक्ष्मण राय की पत्नी रहंती देवी, बलिराम राय के पुत्र निराला राय, रामाधार राय की पत्नी गायत्री देवी, कपिलदेव यादव की पत्नी इंदु देवी, लालबहादुर यादव की पत्नी सुनीता देवी, कामोद यादव की पत्नी कविता देवी, विनोद यादव की पत्नी मीना देवी, सतिया देवी, स्व रामदरेश राय के पुत्र लालबहादुर यादव, निराला राय की पत्नी नीलम देवी, कैलाश यादव की पत्नी शांति देवी, चंद्रिका देवी, रामनेबाज राय के पुत्र रामबाबू राय व फरार आरोपी की पुत्री लालसा कुमारी समेत पांच अज्ञात को आरोपित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel