डुमरा. भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप विधानसभा आम निर्वाचन में प्रत्येक अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय व अवैध नगद राशि समेत अन्य सामग्रियों के आवागमन व प्रयोग को रोकने के उद्देश्य से निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग ने निगरानी तेज कर दिया है. कोषांग के अधीन स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) व वीडियो सर्विलांस टीम (वीएसटी) क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर निगरानी शुरू कर दिया हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने सभी टीमों को पारदर्शिता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने व ससमय प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है.
उक्त टीम राजनीतिक दलों की रैलियां, सभाओ, रोड शो व अन्य आयोजनों पर निगरानी रखते हुए खर्च का आकलन कर रहा हैं. साथ ही सभी गतिविधियों का वीडियोग्राफी भी कर रहा है, ताकि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन व व्यय का वास्तविक आकलन किया जा सके. बताते चले कि इस चुनाव में अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित किया गया है.
— सभी टीमों का दायित्व निर्धारित▪︎ एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम)- संवेदनशील स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित कर नगद समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों या प्रलोभन वाले वस्तुओं की जांच करना व जब्ती की कार्रवाई करना.
▪︎ वीएसटी (वीडियो सर्विलांस टीम)- क्षेत्रो में भ्रमण कर चुनावी गतिविधियों का वीडियोग्राफी करना व उसे वीवीटी के समक्ष रखना.
▪︎ वीवीटी- (वीडियो व्यूविंग टीम)- प्रतिदिन वीएसटी से प्राप्त वीडियोग्राफी फुटेज को देखना व सभी पहलुओं को बारीकी से अवलोकन करना, ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व खर्च का आकलन कर एईओ को अवगत कराना.▪︎ एईओ- (अस्सिस्टेंट एक्सपेंडिचर आब्जर्वर)- सभी चुनावी गतिविधियों पर नजर रखना, चेक पोस्ट, वीडियोग्राफी व चुनावी व्यय का आकलन करना.
▪︎ एटी (अकाउंटिंग टीम)- चुनावी खर्च का वास्तविक ब्योरा तैयार करना.— व्यय पर निगरानी के लिए टीम
▪︎ सेक्टर ऑफिसर- 291▪︎ एसएसटी- 41 टीम
▪︎ एफ़एसटी- 33 टीम
▪︎ वीवीटी- 8 टीम
▪︎ वीएसटी- 19 टीम
▪︎ एईओ- 13
▪︎ एटी- 16
बॉक्स के लिए-
— मतदान केंद्रों पर नजर रखेंगे माइक्रो आब्जर्वर
डुमरा. जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तीन सौ माइक्रो आब्जर्वर को तैनात किया जाएगा, जो मतदान की सभी गतिविधियों से प्रेक्षक को अवगत कराएंगे. माइक्रो आब्जर्वर भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम गाइडलाइन, आदर्श आचार संहिता, ईवीएम व वीवीपैट संचालन समेत अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट देंगे. बताया गया है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में 40-40 माइक्रो आब्जर्वर को तैनात किया जाएगा.— माइक्रो आब्जर्वर का कार्य
▪︎ ससमय मतदान प्रारंभ हो ▪︎ बूथों पर सभी उपकरण सही तरीके से काम करे ▪︎ मतदान कर्मियों के द्वारा सभी प्रक्रिया आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप हो ▪︎ सभी सूचनाओं से प्रेक्षक को अवगत कराना ▪︎ सही ढंग से ईवीएम सीलिंगडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

