सीतामढ़ी कोर्ट. विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत सीतामढ़ी सिविल कोर्ट में 90 दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान चल रही है. इस अभियान का उद्देश्य लंबित वादों का त्वरित समाधान मध्यस्थ की माध्यम से करना है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश शर्मा ने इसे समय की मांग और राष्ट्रहित में बताया है. विवादों का सरल निष्पक्ष और शीघ्र समाधान मध्यस्थता के माध्यम से समाज में शांतिपूर्ण व्यवस्था को कायम करने वाली होती है. प्राधिकरण के सचिव सिद्धार्थ पांडेय ने कहा कि यह अभियान 30 सितंबर 2025 तक चलेगा. वहीं, सीतामढ़ी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजना गांधी के द्वारा आम जनता से अपील की गयी है कि आप सभी इस अवसर का लाभ प्राप्त करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

