25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात कोट बाजार मोहल्ले में छापेमारी कर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की देर रात कोट बाजार मोहल्ले में छापेमारी कर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान स्थानीय निवासी सुरेश पासवान के रुप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि तस्कर के ठिकाने से कुल 15 बोतल शराब बरामद की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मारपीट के मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार परिहार. थाने की पुलिस ने महादेवपट्टी गांव में छापेमारी का मारपीट मामले के तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में अजीत कुमार, आलोक कुमार एवं शिवशंकर महतो के नाम शामिल है. शराब के नशे में हंगामा करता व्यक्ति गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम कोट बाजार मोहल्ले में शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान स्थानीय निवासी विनय कुमार के रूप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 64 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार परिहार. थाने की पुलिस ने परिहार पटिया टोल के समीप छापेमारी कर 64 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी नंदकिशोर दास के रुप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 85 लीटर शराब व दो बाइक बरामद, तस्कर फरार परिहार. थाने की पुलिस ने परिहार अंसारी मोहल्ला से पश्चिम पुल स्थित बाइक एजेंसी के पास से 85 लीटर शराब बरामद किया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने शराब सहित तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की है. बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें