22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने चोरौत थाना क्षेत्र के डुमरवाना मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान चार बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने चोरौत थाना क्षेत्र के डुमरवाना मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान चार बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के मतौना निवासी विरेंद्र ठाकुर के पुत्र रवि नंदन के रुप में की गयी है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गयी है. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी, जुर्माना पुपरी. विद्युत उर्जा चोरी को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पुपरी के कनीय अभियंता रवि भूषण के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़े गए सिनेमा हॉल मुहल्ला निवासी चंदेश्वर राय के पुत्र अजीत राय को आरोपित किया है. प्राथमिकी के अनुसार, उपभोक्ता अजीत राय के ऊपर विभाग का बकाया राशि होने के कारण लाइन काट दिया गया था. इसके बाद भी बिजली जला रहे थे. अजीत राय पर 16 हजार 177 पूर्व का बकाया सहित आर्थिक जुर्माना लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel