रून्नीसैदपुर. थाने की पुलिस ने मंगलवार को अथरी गांव स्थित ठाकुर चौक से पुलिस ने पांच किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान अथरी गांव निवासी लोकनाथ ठाकुर के पुत्र ब्रह्मदेव ठाकुर के रूप में की गयी है. महिला को मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी
नानपुर. थाना क्षेत्र के जानीपुर गांव निवासी मीना देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के रेखा देवी, पति चंदेश्वर मंडल उर्फ शंकर मंडल, पुत्र संजय मंडल सहित पांच लोगों को आरोपित किया है. जमीन से जलावन हटाने को लेकर विवाद में मारपीट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

