सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने गुरुवार को पिलर संख्या 303/19 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 900 बोतल देसी शराब व दो बाइक को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ भाग निकला. पकड़े गये तस्कर की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रायपुर पटदौरा बाजार निवासी रामसागर दास के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है. एसएसबी ने जब्त शराब व बीआर 06बीएम 5309 व बीआर 06ए जेड 9053 नंबर की दोनों बाइक समेत गिरफ्तार तस्कर को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया है. गश्ती दल में सहायक उपनिरीक्षक केवल कृष्ण व जवानों में क्रमशः शैलेश कुमार, रतन दास व विपिन कुमार शामिल थे. बंद घर का ताला तोड़कर चोरी मामले में प्राथमिकी सुरसंड. थाना क्षेत्र के कबरा गांव में बंद घर का ताला तोड़कर हुई चोरी मामले में गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कबरा वार्ड संख्या एक निवासी गृहस्वामी योगेश झा ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वे सपरिवार मुजफ्फरपुर रहते हैं. गत 25 मार्च को अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर 80 हजार के सोना चांदी के जेवरात व कीमती कपड़ा चोरी कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

