22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8 किलो 750 ग्राम गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

पिपराही थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर को स्कूटी समेत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शिवहर. पिपराही थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर को स्कूटी समेत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एसडीपीओ सुशील कुमार के साथ प्रेस वार्ता कर बताया कि 29 नवंबर को सुबह करीब 11:30 बजे पिपराही थानाध्यक्ष उमाकान्त सिंह को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति स्कूटी से सीतामढ़ी की ओर से धनकौल–शिवहर मार्ग से गांजा लेकर आने वाला है.

सूचना की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष उमाकान्त सिंह ने पुलिस बल के साथ धनकौल बांध स्थित चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान एक संदिग्ध युवक स्कूटी मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे सशस्त्र पुलिस बल ने तत्काल पकड़ लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान हेमचन्द्र गिरी, निवासी देकुली धर्मपुर, पिता स्व. रामपुकार गिरी के रूप में हुई.

जामा तलाशी में पुलिस ने 8 किलो 750 ग्राम गांजा, एक स्मार्टफोन एवं एक स्कूटी बरामद की, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया है. मामले में तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

छापामारी टीम में पुअनि राजेश्वर झा, सिपाही अरविन्द कुमार, अमित कुमार, मसी आलम और विवेक कुमार शामिल थे. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel