पुपरी. थाने की पुलिस ने नगर स्थित रेलवे स्टेशन के बाहरी सीढ़ी के निकट 652 ग्राम गांजा जैसे पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुअनि रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन के बाहरी सीढ़ी के निकट पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के बड़ा ईदगाह निवासी स्व युशूफ के पुत्र शमीम अख्तर को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में सीओ राम कुमार पासवान की उपस्थिति में गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी ली गयी. तलाशी में उसके झोले से 101 पुड़िया, जिसमें 652 ग्राम गांजा जैसा पदार्थ था. उसे बरामद कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 138 बोतल शराब व बाइक समेत दो तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने चोरौत थाना क्षेत्र के गैस एजेंसी के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 63 बोतल अंग्रेजी, 75 बोतल नेपाली सौफी शराब व दो बाइक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर बोखड़ा थाना क्षेत्र के पतनुका निवासी राज नारायण ठाकुर के पुत्र इंद्रजीत कुमार व सिंगियाही निवासी विष्णुदेव मुखिया के पुत्र गोविंद कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

