सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम नया टोला बसबरिया में छापेमारी कर 29 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय निवासी कमलेश कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष मो असदुल्लाह ने इसकी पुष्टि की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी, मुजफ्फरपुर रेफर रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के माधोपुर चौधरी गांव के निकट रून्नीसैदपुर-बेलसंड पथ पर अवस्थित एक होटल के समीप दो बाइक के बीच हुयी आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चकदोनई गांव निवासी लालटुन मंडल के पुत्र पिंकू कुमार एवं थुम्मा गांव निवासी बिन्दे राम के पुत्र संजीव कुमार के रूप में की गयी है. दुर्घटना के पश्चात स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी दोनों बाइक सवार युवकों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से जख्मी की स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. युवती का अपहरण, महिला समेत चार आरोपित रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक करीब 18 वर्षीया युवती के अपहरण कर लिये जाने के बाबत मामला स्थानीय थाना में दर्ज की गयी है. अपह्ता के पिता के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही अभिषेक कुमार, अशोक महतो, जगदीश महतो व रीता देवी को आरोपित किया गया है. बताया है कि उनकी पुत्री विगत नौ नवंबर की सुबह करीब 5:00 बजे से ही घर से गायब है. यह भी बताया है कि गांव का ही अभिषेक कुमार भी अपने घर से लापता है. आशंका जतायी है कि अभिषेक ने ही उनके पुत्री का अपहरण कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

