मेजरगंज. प्रखंड के सटे कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहा डीह गांव के वार्ड नंबर एक निवासी मिसराज अंसारी के फुसनुमा घर में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग में वस्त्र, खाद्य सामग्री सहित छह मवेशी जल गया. गंभीर रुप से झुलसे मवेशियों में चार बकरी व दो भैंस शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार, रात को खाना खाकर सभी बगल के घर में सोने चले गए. चूल्हे का आग बुझाना भूल गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि चूल्हे की आग से ही घर में आग लग गयी. आग की लपटे उठता देख गृहस्वामी की नींद खुली, तबतक आसपास के लोग भी एकत्रित हुए व काफी मशक्कत के बाद आज पर तो काबू पा लिया गया. लेकिन, घर सहित घर में बंधे मवेशियों को बचा नहीं पाए. अगजनी से करीब तीन लाख से अधिक की संपत्ति नष्ट हुई है. शनिवार की सुबह पहुंचे स्थानीय मुखिया जय नारायण यादव ने पीड़ित परिवार को ढ़ाढस बंधाया. साथ ही घटना की सूचना सोनबरसा सीओ को देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

