डुमरी कटसरी. श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी 28 वर्षीय दीपक कुमार सिंह, पिता चंद्रिका सिंह की दुबई में ड्यूटी के दौरान हुए सड़क हादसे में मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल दीपक का इलाज अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. रविवार को उनका पार्थिव शरीर दुबई से गांव लाया गया. शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए. पत्नी काजल देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. दीपक अपने पीछे 5 वर्ष की बेटी और तीन माह के बेटे को छोड़ गए हैं. पूरा गांव शोक में डूबा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

