शिवहर: जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर शिवहर नगर थाना पुलिस टीम द्वारा व्यवहार न्यायालय शिवहर तथा बिसाही पुल शिवहर के आस-पास के क्षेत्रों में विशेष जांच एवं छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें पिपराही थाना क्षेत्र की पकड़ी निवासी नीरज कुमार, पिता कुमेश राय को गिरफ्तार कर पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा भोपत्तपुर थाना से चोरी की हीरो कम्पनी का स्प्लेंडर बाइक बरामद की है. तथा पिपराही थाना क्षेत्र की पकड़ी निवासी बाबू साहेब, पिता प्रमोद राय को गिरफ्तार कर सीतामढ़ी जिले के गाढ़ा थाना अन्तर्गत लूट की टीवीएस कम्पनी का राइडर बाइक को बरामद किया गया है. साथ ही नगर थाना क्षेत्र के मालिपोखर भिंडा निवासी सोनु कुमार पिता अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर सोनवर्षा थाना अन्तर्गत चोरी की हिरो कम्पनी का एचएफ डिल्कस बाइक को बरामद किया है. पुरनहिया थाना के बराही जगदीश निवासी विशाल कुमार पिता बैजु सिंह को गिरफ्तार कर शिवहर थाना अन्तर्गत चोरी की हीरो कम्पनी का स्प्लेंडर बाइक एवं 46 बोतल नेपाली देशी शराब, मात्रा 13.8 लीटर बरामद की है. उक्त सभी मामले को शिवहर थाना में कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की गई. साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी भौतिक एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार शिवहर: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मालिपोखर भिंडा निवासी विनोद सिंह को पुलिस ने रविवार को न्यायालय द्वारा जारी वारंटी को शहर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जिसकी पुष्टि नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने की है. अब तक मात्र एक कटा एनआर शिवहर: 22- शिवहर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अब तक मात्र एक एनआर (नोमिशन रिसीट) काटा गया है. जिसकी पुष्टि अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुणाल ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

