— दुर्गा पूजा को लेकर शहर से लेकर जिले भर में तैयारियां जोरों पर सीतामढ़ी. आगामी 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. दुर्गा पूजा को लेकर शहर से लेकर जिले भर में तैयारियां जोरों पर है. सैकड़ों स्थानों पर एक से बढ़कर एक भव्य पूजा-पंडाल तैयार किये जा रहे हैं. दुर्गा पूजा को शांति एवं सद्भाव पूर्णक संपन्न कराने को लेकर थानों में शांति समिति की बैठकों की दौर शुरू हो चुकी है. पंडित मुकेश कुमार मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार 22 सितंबर, सोमवार को कलश स्थापना है. इस वर्ष का शारदीय नवरात्र 11 दिन का होगा. एक तिथि की वृद्धि होने के कारण यह संयोग बन रहा है. चतुर्थी तिथि 25 एवं 26 सितंबर को दो दिन पड़ रहा है, इसलिए विजयादशमी ग्यारहवें दिन मनाया जायेगा. 22 सितंबर को परिवा, 23 को द्वितीया, 24 को तृतीया, 25 व 26 को चतुर्थी, 27 को पंचमी, 28 को षष्ठी, 29 को सप्तमी, 30 को अष्टमी, एक अक्टूबर को नवमी व दो अक्टूबर को विजयादशमी मनाया जायेगा. — मां का आगमन व प्रस्थान दोनों शुभ इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है, जो बेहद सुखद और शुभ है. इसी प्रकार दो अक्तूबर को दशहरा के दिन मां मनुष्य के कंधे पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी, यह सवारी भी बेहद शुभ माना गया है. पंडित मिश्र के अनुसार, मां दुर्गा के हाथी पर होना शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि इस वर्ष अच्छी बारिश होगी. बारिश का पूर्ण योग बना रहेगा और धन की वृद्धि होगी. यह शुभ फल का संकेत है. वहीं, दो अक्तूबर को मां दुर्गा का गमन मानव के कंधों पर होगा, जो सुख और सौख्य कारक योग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

