नानपुर. स्थानीय थाना व डीआइयू की टीम ने शुक्रवार की रात संयुक्त कार्रवाई में बीते 17 फरवरी को कौड़िया रायपुर में पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी) से लूट में संलिप्त सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के आधार पर इन गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी छेदी बैठा के पुत्र मनीष बैठा, रोहित कुमार उर्फ छोटका, फकीरा सहनी के पुत्र समर कुमार, रामबाबू भगत के पुत्र रूपेश कुमार, पृथ्वी राज चौधरी के पुत्र रितिक कुमार उर्फ ऋतु चौधरी, राजाराम सहनी के पुत्र मुंजय सहनी एवं नारायण भगत के पुत्र विजय कुमार के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने शनिवार को थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, लूट में प्रयोग की गयी हीरो स्पलेंडर बाइक(बीआर 30एफ 6508), लूटी गयी मोबाइल, गिरफ्तार बदमाशों के पास से पांच मोबाइल तथा दो बदमाश के पास से लूटे गये पैसा में कुल 3700 रुपया बरामद किया गया है. 17 फरवरी 2025 को सीएसपी काउंटर से 4.5 लाख रुपये व मोबाइल लूट लिया गया था. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के उपरांत एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने लूट की इस घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. इस संदर्भ में आर्म्स अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. कार्रवाई टीम में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार, प्रपुअनि सुबोध कुमार, शिवम कुमार, पीटीसी जूली कुमारी, सिपाही अजीत कुमार, नीतीश कुमार, संतमणी, राजू कुमार, दिवाकर कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, धनंजय कुमार, डायल 112 के चालक चुनचुन कुमार भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है