बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बंगराहा दक्षिणी सरेह से एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सोमवार को इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीण जब सरेह में फसल काटने गए, उनकी नजर लावारिस लाश पर पड़ी. शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लावारिश मृत महिला पीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी. उम्र करीब 50 वर्ष बतायी गयी. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. इसके बाद पीटीसी सुबोध कुमार समेत थाना के पीएसआई सपन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की प्राथमिक जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. पहचान के लिये शव को अगले 72 घंटे के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षित रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है