26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन पांच प्रखंडों से 21 अभ्यर्थियों का चयन

स्थानीय पुलिस केंद्र में होमगार्ड अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जा रही है.

सीतामढ़ी. स्थानीय पुलिस केंद्र में होमगार्ड अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जा रही है. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में विफल हो जा रहे है. काफी कम अभ्यर्थी चयनित हो पा रहे है. वे अभ्यर्थी काफी खुश है, जो करीब 15 वर्षों के इंतजार के बाद चयनित होने में सफल हुए है. सोमवार को विज्ञापन संख्या- 2/11 के आलोक में रुन्नीसैदपुर, नानपुर, सोनबरसा, परिहार एवं बोखड़ा प्रखंड के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई. — 488 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल

डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि उक्त प्रखंडों के 1287 उम्मीदवारों में से 488 शामिल हुए, जिसमें 459 पुरूष व 29 महिलाएं शामिल हुई. बताया है कि रुन्नीसैदपुर प्रखंड से 476 पुरूष में से 176 उपस्थित हुए, जिसमें से तीन पुरुष सफल हुए. नानपुर से 132 में 33 उपस्थित हुए, जिसमें एक पुरूष सफल रहे. सोनबरसा से 280 में 114 शामिल हुए और छह सफल हुए. परिहार से 297 में 129 आए थे, जिसमें छह सफल हुए। कुल 58 महिला आवेदकों में से 29 उपस्थित हुई, जिसमें पांच सफल हुई. सफल महिला अभ्यर्थियों में रुन्नीसैदपुर के दो, सोनबरसा के दो और परिहार के एक अभ्यर्थी शामिल है.

— इन तिथियों की भी होगी परीक्षा

डीपीआरओ ने बताया कि विज्ञापन संख्या-1/2009 के आलोक में 11 एवं 12 सितंबर को चयन पूरी की जानी है. 11 सितम्बर को डुमरा, बेलसंड, परसौनी, बथनाहा, पुपरी एवं सीतामढ़ी शहरी, तो 12 सितम्बर, 2024 को रुन्नीसैदपुर, नानपुर, बोखड़ा, चोरौत, सुरसंड, परिहार, सोनबरसा, रीगा, सुप्पी, बैरगनिया, मेजरगंज एवं बाजपट्टी प्रखंड के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें