10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उज्बेकिस्तानी महिला की गिरफ्तारी के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ी

विगत चार नवंबर की दोपहर इंडो-नेपाल बॉर्डर सोनबरसा के हनुमान चौक के पास उज्बेकिस्तान की महिला की गिरफ्तारी के बाद से इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

सीतामढ़ी. विगत चार नवंबर की दोपहर इंडो-नेपाल बॉर्डर सोनबरसा के हनुमान चौक के पास उज्बेकिस्तान की महिला की गिरफ्तारी के बाद से इंडो-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसको लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं व 51वीं बटालियन द्वारा अलग-अलग नाकाओं व चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग की जा रही है. चार नवंबर को एसएसबी सोनबरसा बीओपी के जवानों ने इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार उज्बेकिस्तान की महिला व नेपाल युवक के साथ नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार महिला का नाम सोफिया उज्बेकोवा(30 वर्ष) बताया गया. वहीं, नेपाली युवक विकेश कुमार(19 वर्ष) पिता दुखा राय, नेपाल के सर्लाही जिले के ब्रह्मपुरी मोहनपुर वार्ड नंबर दो का रहनेवाला है. उज्बेकिस्तानी महिला के पास से बिना निबंधन नंबर की स्कूटी के अलावा उज्बेकिस्तान, भारत व नेपाल का सिम कार्ड तथा मोबाइल बरामद किया गया. हालांकि महिला के पास से कोई वीजा और पासपोर्ट बरामद नहीं किया गया. उक्त महिला काठमांडू से सोनबरसा सीमा के रास्ते दिल्ली जा रही थी. उसने पूछताछ में यह भी बताया कि वह पहले भी भारत से दुबई डिपोर्ट की जा चुकी है. — खुफिया विभाग के अधिकारियों ने की पूछताछ खुफिया विभाग के अधिकारियों ने उससे पूछताछ किया. इधर, बिहार विधानसभा चुनाव व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर विदेशी महिला की गिरफ्तारी के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गयी है. एसएसबी 51 वीं बटालियन ने जारी बयान में कहा है कि उज्बेकिस्तानी महिला से पूछताछ में पता चला कि किसी बड़ी साजिश का पर्दाफाश होने की संभावना है. हालांकि कौन सी साजिश थी? इसका खुलासा नहीं हुआ. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इंडो-नेपाल बॉर्डर के सोनबरसा, भिट्ठामोड़, बेला, कन्हमा, बैरगनिया, मेजरगंज, कन्हौली, बसबिट्टा में स्पेशल टीम को चेकिंग में लगाया गया है. नाकाओं पर सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी की जा रही है. इसके अलावा बॉर्डर क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग की जा रही है. श्वान दस्ता का भी चेकिंग में मदद लिया जा रहा है. — इलाके में तरह-तरह की हो रही चर्चाएं विदेशी महिला की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. कई लोगों का मानना है कि उसे महिला के राष्ट्रीय विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी भी इस मामले में गहन जांच कर रहे हैं. बताते चले कि पिछले दो वर्षों के भीतर चीनी, पाकिस्तानी, उज्बेकिस्तानी, सूडानी समेत अन्य देशों के नागरिकों को बॉर्डर क्षेत्र से पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel