— विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश पुपरी. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बाजपट्टी विधानसभा चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम गौरव कुमार की अध्यक्षता में बाजपट्टी विधानसभा के पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई, जिसमें अतिसंवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, बूथों पर पहुंचने के लिए रूट चार्ट बनाने, भेद मतदान केंद्र की पहचान करने, मतदान केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने समेत अन्य बिदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में पदाधिकारियों को मतदान के दौरान उनके कार्यों को भी समझाया गया. मतदान केंद्र की वर्तमान स्थिति एवं रंग पेंट, शौचालय की साफ सफाई आदि पर भी चर्चा की गयी. एसडीएम ने चुनाव से संबंधित सभी पदाधिकारी व कर्मियों को निर्देश देते हुए बताया कि चुनाव के दौरान बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ने तथा अपने-अपने मोबाइल को ऑन रखने का निर्देश दिया गया. एसडीओ ने सभी कर्मियों को मतदान में अधिक से अधिक मतदाता प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गांवों में मतदाता जागरूकता रैली एवं विभिन्न स्लोगन के साथ विद्यालयों में पेंटिग प्रतियोगिता आयोजन का निर्देश दिया. असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं अपराधी प्रवृति के लोगों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर नानपुर बीडीओ अब्दुल हुसैन, नानपुर सीओ सुमित कुमार यादव, बाजपट्टी सीओ प्रभात कुमार, बोखड़ा वगीसा प्रिर्दशीय, बीइओ नानपुर हरिश्चंद्र राय, बोखड़ा बीइओ सुधीर कुमार, पीओ बाजपट्टी भूषण मिश्रा, नानपुर मुनेश कुमार, बोखड़ा जितेंद्र कुमार, बाजपट्टी जीविका बीपीएम कंचन कुमारी, नानपुर आदर्श कुमार, बोखड़ा सच्चिदानंद चौधरी, बाजपट्टी बीएओ सुनिल कुमार, बोखड़ा अवधेश चौधरी, सांख्यिकी पदाधिकारी बाजपट्टी जोगेंद्र चौधरी, नानपुर हरिशंकर ठाकुर, एमओ नानपुर राहुल कुमार सिंह, बोखड़ा स्वपनिल राज, बीपीआरओ नानपुर सिखा राय व बाजपट्टी बीपीआरओ विशाल राव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

