Schools Closed in Sitamarhi: अधिक ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के साथ-साथ प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थानों सहित 12वीं तक के सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधि पर 6 जनवरी तक रोक लगा दी है.
जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
आदेश डीएम ने जारी कर बताया है कि पिछले कई दिनों से ठंड के कारण तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है. जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. उन्होंने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि 4-6 जनवरी तक स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि स्थगित रखेंगे.

बोर्ड एग्जाम के लिए चलेगा क्लास
डीएम ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि प्री-बोर्ड और बोर्ड की परीक्षा के लिए चल रहे स्पेशल क्लास और परीक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा.
Also read: 8 जनवरी तक स्कूल बंद, DM ने दिया बड़ा आदेश

