6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राह में रोड़ा बनने पर प्रेमी संदीप ने कर दी थी ईंट से कूचकर गौतम की हत्या

क्राइम कंट्रोल को लेकर एक्शन मोड में आ चुकी जिला पुलिस ने रहस्यमय एक हत्याकांड का खुलासा 72 घंटे के अंदर करते हुए कातिल को दबोच लिया है.

सीतामढ़ी. क्राइम कंट्रोल को लेकर एक्शन मोड में आ चुकी जिला पुलिस ने रहस्यमय एक हत्याकांड का खुलासा 72 घंटे के अंदर करते हुए कातिल को दबोच लिया है. पुलिस ने बथनाहा निवासी अर्जुन प्रसाद के पुत्र संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. जिसने अपने प्रेम में रोड़ा बनने पर कथित रूप से प्रेमिका के भाई की गला दबाकर व ईंट व पत्थर से कूच कर नृशंस हत्या कर दी थी.

–कॉल कर बुलाया, पहुंचते हीं ईंट-पत्थर से कर दिया था हमला

सदर एसडीपीओ 2 आशीष आनंद ने बताया कि गत 23 अक्टुबर को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि बथनाहा थाना अंतर्गत जानकी नगर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय जानकी नगर के एक खुले कमरे में अज्ञात शव पड़ा हुआ हैं. तब थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी अपने सहकर्मी पुअनि शशिकांत प्रसाद, छोटेलाल पटवारी व कृष्णदेव खतईत के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इससे पूर्व थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि स्कूल के कमरे में एक शव रखा हुआ है. स्थानीय लोगों व मृतक के परिजन के द्वारा उक्त शव की पहचान गौतम कुमार पिता-सत्यनारायण सिंह, साकिन सोनमा, थाना बथनाहा के रूप में की गई. जिस संबंध में बथनाहा थाना कांड सं0-508/25, दिनांक-23.10.25 धारा-103 (1)/238/3(5) भा०न्या०सं० दर्ज किया गया. श्री आनंद ने बताया कि इस रहस्यमय हत्या को जिला पुलिस ने चुनौती के रूप में लेते हुए तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर संदीप कुमार, पिता अर्जुन प्रसाद, साकिन दिग्धीख् थाना-बथनाहा को पूछताछ के लिए थाना लेकर आयी. पूछताछ के क्रम में संदीप कुमार ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि वह मृतक की बहन से प्रेम करता था. प्रेम-प्रसंग वाली बात की जानकरी मृतक गौतम कुमार को हो गई थी. मृतक इस बात का विरोध कर रहा था. इसी क्रम में गत 23 अक्टुबर को मृतक गौतम कुमार को कॉल कर स्कूल में बुलाया. गौतम के आते ही उस पर हमला कर दिया. गर्दन दबा कर व ईट-पत्थर से मारकर जान से मार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel