24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sitamadhi News, Crime : सहियारा में लाठी-डंडे से पीटकर ग्रामीण चिकित्सक की हत्या

सहियारा थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत अंतर्गत बदुरी गांव के वार्ड नंबर 14 में मंगलवार की देर रात पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से पीटकर ग्रामीण चिकित्सक की हत्या कर दी.

सीतामढ़ी/बथनाहा. जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत अंतर्गत बदुरी गांव के वार्ड नंबर 14 में मंगलवार की देर रात पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से पीटकर ग्रामीण चिकित्सक की हत्या कर दी. वहीं, पुत्र को मारपीट कर बांह तोड़ दिया. मृतक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ हरि सिंह, स्व चंद्रदेव सिंह के पुत्र थे. बुरी तरह जख्मी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह व पुत्र अमन कुमार सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अखिलेश्वर की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचकर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया. इधर, हत्या से गुस्साये मृतक के परिजन व समर्थक ग्रामीणों ने बुधवार को सिंगरहिया चौक के पास शव रखकर करीब चार घंटों तक एनएच 77 जाम कर दिया. परिजन हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की खबर मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा व थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचकर गुस्साये परिजनों को शांत किया. एसडीपीओ के समझाने बुझाने पर जाम हटा लिया गया. मृतक के जख्मी पुत्र अमन ने बताया कि रात्रि नौ से 10 बजे के बीच गांव के पट्टीदार संतोष सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार, रविंद्र सिंह के पुत्र मिंटू कुमार, नागेंद्र सिंह के पुत्र विकास कुमार, धीरज सिंह के पुत्र नागेंद्र सिंह व रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह के पुत्र रविंद्र प्रसाद सिंह, योगेंद्र सिंह के पुत्र वशिष्ठ नारायण सिंह, सिकंदर सिंह के नाती आशुतोष कुमार एवं सुरेश सिंह की पत्नी लाठी व डंडे से हमला कर दिया. इसमें पिता बुरी तरह जख्मी हो गये तथा उसका बांह टूट गया. पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां उनकी मृत्यु हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि संदेह के आधार पर दो व्यक्ति को देर रात ही हिरासत में ले लिया गया है. दोनों से पूछताछ चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें