12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi : बॉर्डर से सटे महोत्तरी में नकद व जेवरात समेत लाखों की डकैती

सशत्र डकैतों की एक गिरोह ने रविवार की रात बॉर्डर से सटे महोत्तरी जिले के मटिहानी नगरपालिका अंतर्गत विशनपुर गांव में एक व्यक्ति के घर पर धावा बोलकर लाखों की संपत्ति लूट ली.

विरोध करने पर गृहस्वामी समेत तीन को किया गंभीर रूप से घायल सुरसंड. सशत्र डकैतों की एक गिरोह ने रविवार की रात बॉर्डर से सटे महोत्तरी जिले के मटिहानी नगरपालिका अंतर्गत विशनपुर गांव में एक व्यक्ति के घर पर धावा बोलकर लाखों की संपत्ति लूट ली. डकैती की घटना मटिहानी नगरपालिका वार्ड संख्या पांच मझौरा विशनपुर गांव निवासी मंगल महरा के घर में हुई. घातक हथियार से लैस डकैतों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर नकद, सोना चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली. गृहस्वामी द्वारा विरोध करने पर डकैतों ने परिवार के तीन सदस्यों को घातक हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. मटिहानी नगरपालिका प्रमुख हरि प्रसाद मंडल व वार्ड अध्यक्ष मिश्री नायक ने बताया कि घायल गृहस्वामी मंगल महरा की पत्नी शीला देवी (42 वर्ष), पुत्र संजीव महरा (24 वर्ष) व पुत्री मनीषा कुमारी (18 वर्ष) का इलाज जनकपुरधाम स्थित रामजानकी अस्पताल में चल रहा है. डकैतों द्वारा घायल किए गए गृहस्वामी मंगल महरा का पुत्र संजीव महरा घटना से एक दिन पूर्व ही विदेश से कमाकर घर आया था. नगर पालिका प्रमुख श्री मंडल द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की. वहीं अग्रेतर कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिला पुलिस कार्यालय महोत्तरी के सूचना अधिकारी सह प्रहरी नायब उपरीक्षक शैलेंद्र कुमार भट्ट ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डकैतों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फिलवक्त डकैती की इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel