11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद केवल एक परिवार की है पार्टी, नीतीश विकास पुरुष : मांझी

सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी प्रो नागेंद्र राउत के समर्थन में स्थानी लखन नारायण उमावि मैदान में चुनावी जनसभा किया.

चोरौत. केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, केंद्रीय मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शुक्रवार को सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी प्रो नागेंद्र राउत के समर्थन में स्थानी लखन नारायण उमावि मैदान में चुनावी जनसभा किया. श्री मांझी ने कहा कि एक तरफ विकास करने वाली गठबंधन है. वहीं, दूसरी तरफ घोटालेबाज गठबंधन है. अब आपको सोचना है कि विकास करने वाले को वोट देंगे या घोटालेबाज को. राजद अपने परिवार को छोड़ किसी के बारे में नहीं सोचता. इसका उदाहरण अपने घोटाला कर जेल जाने पर पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया. अब बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगा है. दूसरी तरफ विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर बिना किसी वापसी के आप सभी जीविका दीदी के खाते में 10 हजार रुपये भेजने का काम की है. जो बच गए हैं उनके खाते में भी दिसंबर माह में भेजने का काम करेगी. केंद्रीय मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछड़े व अपराध के नाम से परिचित बिहार को विकास करने के साथ ही अपराधमुक्त बिहार बनाने का काम किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जो पूरा बिहार को डराता है उससे मै 40 वर्षों से आमने-सामने राजनीतिक लड़ाई लड़ते हुए पूरे परिवार को हराकर सांसद बनता हूं. आप मतदाताओं की चेहरे की चमक बता रही है कि हम लोग यहां नहीं भी आते तो आप लोग एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी प्रो राउत को जीताकर पटना भेज देते. मै पहले चरण के मतदान से पहले से कह रहा हूं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे. सभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने किया. इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा नेता विश्वनाथ मिश्र, पूर्व प्रमुख सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, मुखिया संजय साह, पुपरी प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, उप प्रमुख बबलू कापर, पूर्व मुखिया मुकेश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel