12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा मनाने का संकल्प

शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार की शाम नगर पंचायत कार्यालय में स्थित सभा भवन में शांति समिति की बैठक पुपरी के एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई.

सुरसंड. शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार की शाम नगर पंचायत कार्यालय में स्थित सभा भवन में शांति समिति की बैठक पुपरी के एसडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई. संचालन नपं उपाध्यक्ष निरंजन मंडल ने किया. समिति की ओर से पूजा की सुगम संचालन को ले एसडीओ को 12 सूत्री मांग-पत्र सौंपा गया. वहीं, कलश यात्रा व विसर्जन के दिन एसडीआरएफ की टीम की मांग की गयी. एसडीओ ने सभी मांगों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं, नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी ने पूजा समिति के सभी मांगों को नगर प्रशासन से संबंधित बताते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया. जबकि प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार ने पूजा परिसर में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चापाकल गड़वाने का आश्वासन दिया. विद्युत विभाग के जेइ अभिमन्यु सिंह को बिजली की सतत आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया. पुपरी के एएसपी सह एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का भरोसा दिया. साथ ही प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया. साथ ही पूजा समिति को अपने स्तर से परिचय-पत्र के साथ वॉलंटियर नियुक्त करने को कहा. उन्होंने थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय को असामाजिक तत्वों की पहचान कर सूची उपलब्ध कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिया. वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ रामकिशोर सिंह ने गत वर्षों की तरह चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त रहने का आश्वासन दिया. बैठक में पूजा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के अलावे प्रखंड क्षेत्र से आये लोगों ने प्रशासन को शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न होने का भरोसा दिलाया. इससे पूर्व सभी पदाधिकारियों को समिति की ओर से सम्मानित किया गया. बैठक में समिति के स्थायी अध्यक्ष महंत शोभा दास, सचिव बिलट राय, उप सचिव गोपाल बारीक, कोषाध्यक्ष मनोज प्रसाद, महंत रामसुरेश दास, पूर्व मुखिया द्वय शोभित राउत व अरुण कुमार यादव, जिला सहकारिता के पूर्व चैयरमैन पंकज कुमार ठाकुर, वार्ड पार्षदों में क्रमशः नीरज मिश्र, मनोज मिश्रा, कुंदन कुमार, वशिष्ठ साह, पंसस द्वय मनोज मिश्र व फेकू ठाकुर, रमेश पटेल, मनोज आजाद, संतोष शोले, दिनेश कुमार, पूर्व सरपंच मिथिलेश राणा, भोगेंद्र मंडल, मो अब्बास, सीओ सतीश कुमार, इओ देवानंद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel