24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

अब प्रत्येक दिन स्कूलों में चलेगा रीडिंग का क्लास

शिक्षा विभाग के प्रयास के बावजूद अब भी सरकारी स्कूलों के बच्चों को किताबें पढ़ने में ही परेशानी नहीं होती है, बल्कि उन्हें गणित की बेसिक जानकारी नहीं है.

सीतामढ़ी. शिक्षा विभाग के प्रयास के बावजूद अब भी सरकारी स्कूलों के बच्चों को किताबें पढ़ने में ही परेशानी नहीं होती है, बल्कि उन्हें गणित की बेसिक जानकारी नहीं है. यह समस्या कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के साथ है. नजदीक से इसका अनुभव करने के बाद विभाग ने ऐसे बच्चों के हित में बेहतर निर्णय लिया है. यानी रीडिंग/गणित स्किल विकसित करने के लिए शिक्षकों को टास्क सौंपा गया है. — हजार बच्चों की जांच में खुलासा प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने डीईओ को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि सूबे के हजार स्कूलों के कक्षा तीन, पांच व आठ के 25 हजार बच्चों की जांच कि गई है, जिसमें यह पाया गया है कि बच्चों में पाठ्य-पुस्तक को धारा-प्रवाह पढ़ने के साथ ही जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के प्रश्न को सही-सही हल करने में और अभ्यास की आवश्यकता है. सत्र 2024-25 की शेष अवधि में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों में रीडिंग स्किल एवं मैथेमेटिकल्स स्किल को विकसित किया जाना आवश्यक है, ताकि इन छात्रों का आधार मजबूत हो सके एवं वे अगली कक्षा के लिए तैयार हो सकें. — 100 दिनों का टाइमलाइन निर्धारित उक्त स्कूल विकसित करने के लिए विभाग द्वारा 100 दिनों का टाइमलाइन निर्धारित किया गया है. विभाग ने कहा है की स्कूलों में प्रतिदिन कक्षा एक से आठ तक छात्र के लिए बेसिक गणित एवं गणित के प्रश्नों को त्वरित गति से हल करना सिखाया जाय. पहली घंटी में ही यह करना है. दूसरी घंटी में प्रतिदिन एक घटना रीडिंग कराने को भी कहा गया है. उक्त दोनों काम वर्ग शिक्षक करेंगे. फिर शिक्षक उक्त स्किल का सोमवार को साप्ताहिक मूल्यांकन भी करेंगे. — सोमवार को बच्चों की होगी जांच शिक्षक शनिवार को ही रविवार के लिए बच्चों को टास्क देंगे और उसकी परीक्षा सोमवार को लेंगे. हर सोमावार को प्रथम घंटा रीडिंग टेस्ट एवं दूसरा घंटा मैथेमेटिकल्स जांच हेतु निर्धारित की गई है. विभाग ने जानकारी दी है कि एससीईआरटी के परामर्श से टेस्ट पेपर तैयार कराया जायेगा. टेस्ट पेपर उपलब्ध कराने की प्रतीक्षा नहीं की जाएगी एवं तब तक वर्ग शिक्षक अपने स्तर से टेस्ट पेपर तैयार कर छात्रों का मूल्यांकन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub