चोरौत. प्रखंड प्रमुख की पर चोरौत पूर्वी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय, सरकम में 15 दिन बाद सोमवार को पठन- पाठन शुरू हुआ. बता दें कि 28 अगस्त को विद्यालय परिसर में वर्ग एक की छात्रा अंशु कुमारी को खेलने के क्रम में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए विद्यालय में ताला जड़क कर दो शिक्षक को स्थानांतरित करने की मांग की जा रही थी. उनका आरोप था कि शिक्षकों की लापरवाही से उसे करंट लगा और शिक्षकों द्वारा उसे अस्पताल लेजाकर इलाज भी नहीं कराया गया. बाद में ग्रामीणों की मांग पर प्रमुख विभा राउत के पत्र के आलोक में बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने 12 सितंबर को पत्र निर्गत कर दोनों शिक्षक को बीआरसी पर प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया. उनके योगदान के बाद सोमवार से पठन-पाठन शुरू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

