17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय थाना पुलिस ने नगर क्षेत्र के पुपरी गांव में छापेमारी कर एक लड़का को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लड़का नगर क्षेत्र के पुपरी गांव

पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने नगर क्षेत्र के पुपरी गांव में छापेमारी कर एक लड़का को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लड़का नगर क्षेत्र के पुपरी गांव वार्ड संख्या 9 निवासी दिनेश चौधरी के पुत्र विकास कुमार को स्थानीय पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद बाल सुधार गृह में भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक कांड के आरोपी के विरुद्ध स्थानिय थाना में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज है. बाइक चोरी

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी राजू साह के आवास से रविवार की रात मोटरसाइकिल चोरी हो गई. इसको लेकर उन्होंने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया कि रात को उनकी अपाचे मोटरसाइकिल उनके दरवाजे पर लगाई थी. सुबह जब वह सोकर उठे तब गाड़ी वहां पर नहीं थी. इसको लेकर अज्ञात को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस मोटरसाइकिल चोर की तलाश कर रही है.

जबरदस्ती पेड़ काटने के मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी

पुपरी. थाना क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव में जान से मारने की धमकी देकर लाखों रुपये की महुआ का पेड़ काट ले जाने के मामले में स्थानीय गांव निवासी रामनाथ ठाकुर के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें तेज नारायण ठाकुर, वेदानंद ठाकुर व सरवन ठाकुर समेत पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जिसमें कहा गया है कि उक्त सभी नामजद आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर मेरा घर घेर लिया. घर के पश्चिम तरफ में लगा महुआ का पेड़ काट लिया. जिससे लाखों रुपये की क्षति हुई है.

–मारपीट कर महिला को किया जख्मी

पुपरी. थाना क्षेत्र के गगंटी गांव में पूर्व विवाद को लेकर घात लगाकर एक महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. इस संबंध में जख्मी मो जाकिर खान की पत्नी रिजवाना खातून के शिकायत पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें इम्तियाज अहमद, नाजिया परवीन, खुर्शीदा इम्तियाजी व साजदा खातुन समेत छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जिसमें कहा गया है कि पूर्व विवाद को लेकर उक्त लोगों द्वारा गाली गलौज किया गया. जिससे मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुपरी. मध निषेध विभाग द्वारा भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 28 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सरवाड़ा गांव निवासी रमेश मुखिया के पुत्र चंदन कुमार को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार राजेश कुमार मंडल के आवेदन पर मध निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

जब्त शराब की गयी नष्ट

फोटो 14. शराब विनिष्टिकरण करते चौकीदार एवं उपस्थित अधिकारी.

चोरौत. स्थानीय थाना परिसर में शराब विनिष्टिकरण अभियान के तहत मंगलवार को डीएम के निर्देश पर सीओ सह दंडाधिकारी रमेश कुमार की उपस्थिति में जब्त शराब नष्ट की गयी. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि विभिन्न मामलों में जब्त 285 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ ही 9 लीटर अंग्रेजी शराब का विनिष्टिकरण किया गया है. मौके पर पीटीसी राकेश कुमार, चौकीदार अजीत कुमार राय, नीरज कुमार, शशि पासवान व अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें