रून्नीसैदपुर. मुजफ्फरपुर जिला के औराई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रमा निषाद ने रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र के महिसार, बहलवारा, धनुषी, जहांगीपुर, मानिकचौक एवं गौरीगामा सहित कई गांव का दौरा कर रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा को सहयोग व समर्थन देने की अपील मतदाताओं से की. कहा कि सूबे की एनडीए सरकार न्याय के साथ विकास के लिये संकल्पित है. अब सरकार बनने पर रोजगार श्रृजन के लिए राज्य में कल कारखाने स्थापित कराए जाएंगे. एनडीए के शासनकाल में बिहार में सुशासन के माध्यम से सभी क्षेत्रों में विकास हआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. कहा कि रून्नीसैदपुर के विकास के लिये एनडीए प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा हमेशा प्रयत्नशील रहे हैं. पंकज मिश्रा ने 5 वर्षों में रून्नीसैदपुर का सर्वांगीण विकास किया है. उन्होने मतदाताओं से आगामी 11 नवंबर को तीर का बटन दबाकर पंकज कुमार मिश्रा को विजयी बनाने की अपील की. मौके पर गुलटेन सहनी, रंजन कुमार सिंह, बेचन महतो, मणि भूषण कुमार, दीपन सहनी, रामचंद्र सहनी, नंदू सहनी व गंगा सहनी समेत अन्य मौजूद थे. वहीं दूसरी और रून्नीसैदपुर के एनडीए प्रत्याशी पंकज कुमार मिश्रा ने क्षेत्र के खड़का, बघौनी एवं सोनपुरवा समेत कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से सहयोग, समर्थन व आशीर्वाद की अपील की. मौके पर आकाश दास, सुदेश कुमार शाही, हरिशंकर साह, मनीष कुमार, संयोग महतो, भजन बैठा, शिवकुमार सहनी, शिबू दास, रमेश कुमार व रामदास समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

