सुरसंड(सीतामढ़ी). मोंथा चक्रवाती तूफान का असर नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में भी जा पहुंचा. नतीजतन पहाड़ों में भी जमकर बारिश हुई. जिसके चलते शुक्रवार की देर रात श्रीखंडी भिट्ठा गांव से होकर बहनेवाली रातो नदी अचानक उफना गयी. रातो नदी के उफनने से दिवारी मतौना पंचायत के सिमियाही गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. ग्रामीण सह सामाजिक कार्यकर्ता शिवजी साह ने बताया कि कुल तीन वार्ड का यह गांव बाढ़ के पानी से चौतरफा घिर गया है. वार्ड संख्या चार में पीसीसी सड़क पर दो फुट पानी का तेज बहाव हो रहा है. इस वार्ड के अलावा वार्ड संख्या पांच व छह में भी दर्जनों परिवार बाढ़ से प्रभावित हुई है. वहीं श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या पांच में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. उक्त वार्ड में जानेवाली एकमात्र पीसीसी सड़क पर भी पानी का बहाव हो रहा है. हालांकि दोपहर बाद जलस्तर में आयी गिरावट से श्रीखंडी भिट्ठा वार्ड संख्या पांच के लोग राहत की सांस ली है. जबकि सिमियाही गांव में बाढ़ की स्थिति यथावत बनी हुई है.
बेमौसम बाढ़ व बारिश से धान, रबी व सब्जी की फसल हुई नष्ट
बेमौसम बाढ़ व बारिश ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों की कमर तोड़ दी है. हजारों एकड़ में लगी धान की फसलें बर्बाद हो गयी है. अधिकांश किसानों द्वारा रबी की बुआई कर दी गयी थी. जो बेमौसम हुई बारिश से नष्ट हो गयी है. इस क्षेत्र के किसान हताश हो गए हैं. वहीं खेतों में लगी विभिन्न प्रकार की सब्जी की फसल नष्ट हो जाने से किसान मायूस हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

