डुमरी कटसरी. प्रखंड मुख्यालय परिसर के मनरेगा सभा कक्ष में 20 सूत्री की बैठक अध्यक्ष मोहम्मद कलीमुल्लाह उर्फ नन्हे मुखिया, बीडीओ अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई, जिसमें सदस्यों ने जन वितरण प्रणाली की कार्यशैली पर प्रश्न उठाया. 20 सूत्री के सदस्य मोहम्मद इरफान ने प्रखंड जन वितरण पदाधिकारी पूजा कुमारी से जन वितरण प्रणाली के विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता का मामला उठाया. 20 सूत्री के सदस्य प्रदीप कुमार सोनू ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षा समिति के चुनाव का मामला उठाया सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्र का नियमित निरीक्षण करने का मुद्दा उठाया. बैठक में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, सीओ मोना कुमारी, डीईओ नवल किशोर, बीपीआरओ मनोज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

