डुमरा. रबी मौसम 2025-26 के लिए कृषि विभाग ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत किसानों को अनुदानित दर पर व प्रत्यक्षण कार्यक्रम के लिए विभिन्न फसलों के बीज उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. सभी प्रखंडों में बीआरबीएन के माध्यम से उपलब्ध बीजों का वितरण किया जा रहा है. किसानों को उपलब्ध कराई जा रही बीज पर भी विभाग की नजर हैं. यदि कोई किसान बीज प्राप्त कर उसका खेतों में प्रत्यक्षण न कर उसका उपयोग अन्यत्र करते हैं तो विभाग इसे बीज का दुरुपयोग मान कर संबंधित किसान का निबंधन रद्द कर देगी व विभागीय स्तर से मिलने वाले किसी भी प्रकार के लाभ से वंचित होना पड़ेगा. इसकी जानकारी देते हुए डीएओ ने बताया कि बीज वितरण को लेकर कृषि निदेशालय के स्तर समय-सीमा का निर्धारण कर गाइडलाइन जारी किया है, जिसके अनुसार दलहन व तेलहन का बीज वितरण किया जा रहा है.
— तेलहन व दलहन प्रत्यक्षण के लिए क्लस्टर निर्धारित
— जिले में बीज की आवश्यकता
फसल बीजगेहूं 15820.40 क्विंटल
मसूर 2400 क्विंटल
मटर 243 क्विंटल
हरा मटर 32 क्विंटल
स्वीट कॉर्न 1.80 क्विंटल
बेबी कॉर्न 4.80 क्विंटल
राई/सरसो 50 क्विंटल
— प्रखंडवार प्रत्यक्षण का लक्ष्य निर्धारित (एकड़ में)
प्रखंड तेलहन दलहन
शांतनु कुमार, डीएओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

