12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : देशप्रिय पार्क की तर्ज पर बन रहा पूजा पंडाल

नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल एवं प्रतिमाओं का निर्माण करवाया जा रहा है.

— नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर

पुपरी. नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल एवं प्रतिमाओं का निर्माण करवाया जा रहा है. नगर स्थित स्टेशन परिसर में श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार भी भव्य पंडाल, आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण करवाया जा रहा है. करीब 60 फुट लंबा, 40 फुट चौड़ा व 65-75 ” उंचा कोलकाता के प्राख्यात देशप्रिय पार्क की तर्ज पर पंडाल बनवाया जा रहा है. उसमें करीब 15 फीट उंची मां दुर्गा की सौम्या स्वरूपा महिषासुर मर्दनी रूप की प्रतिमा बनायी जा रही है. वहीं, ब्राह्मी, महेश्वरी, ऐंद्री, कौमारी, वैष्णवी, चामुंडा, बाराही, नारसिंही, लक्ष्मी, गणेश, कार्तिक व शिवसमेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को तैयार किया जा रहा है. इस वर्ष महाकाली की प्रतिमा भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहने वाला है. पंडाल का निर्माण राजधानी टेंट हाउस, कोलकाता के कारीगर मो रहमान खान, दिलीप राय व नेवी राय की टीम द्वारा किया जा रहा है. वहीं, प्रतिमा का निर्माण सीतामढ़ी के मूर्तिकार मनोज पंडित की टीम कर रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष रणजीत साह बबलू, सचिव राकेश गौरव, कोषाध्यक्ष रामबाबू पासवान, अभिभावक सदस्य ब्रजमोहन चौधरी उर्फ भूषण, रणधीर चौधरी व यजमान इंद्र कुमार हैं. उक्त लोगों ने बताया कि यहां वर्ष 1952 से मां दुर्गा की जा रही है. सर्वप्रथम रेलवे स्टेशन मास्टर बंगाली बाबू ने वर्ष 1952 में माल गोदाम के बरामदे पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की थी. तबसे आज तक दुर्गा पूजा हो रही है. सप्तमी तिथि से नवमी तिथि के बीच दरभंगा व मधुबनी समेत आसपास के कई जिलों समेत दूसरे राज्यों से भी लोग यहां के दुर्गा पूजा देखने तथा चढ़ावा चढ1ाने आते हैं. करीब 2500 रुपये की लागत से पुजा शुरू हुई थी, जिसका बजट इस वर्ष करीब 35-30 लाख रुपये पहुंच चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel