डुमरा. आमलोगों की समस्याओं के निदान के लिए शनिवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडेय ने जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्यायें सुनी. डीएम ने कई आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्यायें सुनी. इसमें कई मामलों का ऑन द स्पॉट निदान कराया. वहीं, कई मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. डीएम ने जनता दरबार में आवेदकों की जिन समस्याओं को सुना, उसमें जमीन से संबंधित मामले, अर्जित भूमि का मुआवजा भुगतान, समाजिक सुरक्षा, भूमि विवाद, दिव्यांगता पेंशन, अतिक्रमण, वृद्धापेंशन, भूमि मापी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, दिव्यांगों को कार्ड बनाने, परिमार्जन, नल जल, नाली निर्माण, विद्युत व स्वास्थ्य संबंधित मामले शामिल थे. डीएम ने सभी मामलों की सुनवायी कर नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं, लोक शिकायत निवारण अधिनियम के द्वितीय अपील के तहत डीएम ने 18 मामलो की सुनवायी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

