10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 को संयुक्त किसान मोर्चा तथा ट्रेड यूनियन संगठनों का विरोध प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा तथा ट्रेड यूनियन संगठनों की संयुक्त बैठक सोमवार को नगर के मेहसौल चौक स्थित किसान सभा कार्यालय में किसान सभा के जिला सचिव जयप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई.

सीतामढ़ी. संयुक्त किसान मोर्चा तथा ट्रेड यूनियन संगठनों की संयुक्त बैठक सोमवार को नगर के मेहसौल चौक स्थित किसान सभा कार्यालय में किसान सभा के जिला सचिव जयप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ आनंद किशोर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की साम्राज्यवादी तानाशाही हरकत पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में ट्रंप के तानाशाही रवैये की घोर निंदा करते हुए भारत सरकार से ट्रंप को करारा जवाब देने की मांग की गयी. कहा गया कि भारत की विदेश नीति में ट्रंप के हस्तक्षेप का कड़ा विरोध होना चाहिए. भारत सरकार ट्रंप द्वारा 50% टैरिफ लगाने को मानने से इंकार करे तथा कृषि को ट्रेड से जोड़ने की साजिश का प्रतिकार करे. अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के आर्थिक तथा कृषि क्षेत्र को कमजोर कर भारत में अपने कृषि उत्पाद का उनमुक्त बाजार चाहती है. संयुक्त किसान मोर्चा ट्रंप की साजिश तथा पीएम के घुटना टेक नीति के खिलाफ पूरे देश में जोरदार आंदोलन शुरु करेगी. 13 अगस्त को किसान सभा कार्यालय मेहसौल चौक से संयुक्त प्रदर्शन कारगिल चौक तक जायगा और पुतला दहन के बाद सभा में तब्दील होगा. बैठक में बैद्यनाथ हाथी, ट्रेड यूनियन लीडर दिनेशचंद्र द्विवेदी, जलंधर यदुवंशी, शशिधर शर्मा, अवधेश यादव, नंद किशोर मंडल, श्रीप्रकाश पूर्वे, मो गयासुद्दीन, अमरेंद्र राय, लालचंद साह, अश्विनी मिश्र, चैतन्य कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel