6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामांकन करने पहुंचे आंदोलनकारी नेता महेंद्र सिंह यादव गिरफ्तार

समाहरणालय के मुख्य द्वार पर परिहार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन देकर बाहर निकलने के बाद महेंद्र सिंह यादव को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव–2025 के नामांकन के दौरान शुक्रवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर परिहार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन देकर बाहर निकलने के बाद महेंद्र सिंह यादव को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. श्री यादव की पत्नी सरिता यादव वर्तमान में चिलरा पंचायत की मुखिया व दो बार जिला पार्षद रह चुकी हैं. श्री यादव की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. श्री यादव की पत्नी सरिता यादव व उनके समर्थकों का कहना था कि राजनीतिक कारणों से उनकी गिरफ्तारी हुई है. ताकि वह चुनाव से अलग रहे. लेकिन जनता का प्यार व समर्थन साथ है. हालांकि श्री यादव की गिरफ्तारी की भनक लगते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंच कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान पुलिस ने शांति व धैर्य से काम लेते हुए समझा कर लोगों को वहां से हटाने के बाद श्री यादव को अपने साथ लेकर चले गए. पुलिस ने बताया कि महेंद्र सिंह यादव को सोनबरसा थाना कांड संख्या 140/25 में गिरफ्तार किया गया है. श्री यादव पर थाना क्षेत्र के चीलरा पेट्रोल पंप पर मारपीट व लूटपाट के मामले में आरोपित है. घटना के संबंध में पंप संचालक व भूतपूर्व सैनिक गोपीचंद महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें महेंद्र सिंह यादव, उनकी पत्नी सरिता यादव व राजनारायण साह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. आरोप है कि आरोपितों ने पेट्रोल पंप के नोजल मैन के साथ मारपीट कर 85,000 रुपया नकद छीन लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel