सुरसंड. बिजली की शॉट सर्किट से सोमवार की शाम भिट्ठा थाना क्षेत्र के दिवारी गांव में एक व्यक्ति के घर में आग लगने से करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. अगलगी की घटना दिवारी वार्ड संख्या नौ निवासी सुलतान राइन के पुत्र रकाबुल राइन के एस्बेस्टसनुमा घर में हुई. जिसमें घर में रखा फ्रीज, फर्नीचर, अनाज, बिजली पंखा, इलेक्ट्रिक उपकरण, बक्सा में रखा वस्त्र, सोना-चांदी के जेवरात, बर्तन व 20 हजार नकद समेत सारा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से पंपसेट के सहारे आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आग बुझने से पूर्व सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. ग्रामीण सह पैक्स अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना सीओ व भिट्ठा थाना को दे दी गयी है. वहीं सीओ सतीश कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांचोपरांत रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद अग्निपीड़ित को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

