19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरसंड में तीन व्यक्ति के बंद घरों से लाखों की संपत्ति चोरी

अज्ञात चोरों के गिरोह ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के राधाउर गांव में एक ही मकान में रह रहे तीन व्यक्ति के बंद घर से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली.

सुरसंड. अज्ञात चोरों के गिरोह ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के राधाउर गांव में एक ही मकान में रह रहे तीन व्यक्ति के बंद घर से लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की घटना राधाउर गांव के वार्ड संख्या 14 निवासी सत्येंद्र मिश्रा, मीरा देवी व बेबी देवी के घर में हुई. चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर एक ही मकान में उपर-नीचे व बगल में रह रहे तीनों परिवार के 10 कमरों का ताला को तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. साथ ही अन्य सामान को तीतर बितर कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बेबी देवी सपरिवार दिल्ली में रहती है. जबकि सत्येंद्र मिश्रा सपरिवार पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी माल बाजार में अपना व्यवसाय करते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण सह पंचायत के मुखिया रविशंकर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, सअनि द्वय अरुण कुमार पूरी व मदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. मुखिया व ग्रामीणों की मांग पर थानाध्यक्ष ने सोनबरसा एसएसबी कैंप से श्वान दस्ता को घटनास्थल पर बुलवाया पर, सफलता नहीं मिल सकी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त मकान कई माह से बंद पड़ा था. गृहस्वामियों के नहीं रहने के चलते चोरी गये सामान की जानकारी नहीं मिल सकी है. इधर, ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पीड़ित परिवारों को दे दी गयी है. उस क्षेत्र में बंद पड़े घरों में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग दहशतजदा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel